mere siva na koi tujhko dekhe lyrics Song in Hindi – Sonu Nigam Lyrics
Singer | Sonu Nigam |
Singer | Sonu Nigam |
Music | Sonu Nigam |
Song Writer | Sonu Nigam |
मेरे शिव ना कोई तुझको देखे
आ दिल में रख लूं छुपा के सनम
मेरे शिव ना कोई तुझको देखा
आ दिल में रख लूं छुपा के सनम
क्या जिंदगी से भी ज्यादा मेरी जान है
तुझको मैं चाहुगा अपनी कसम
मेरे शिव ना कोई तुझको देखा
आ दिल में रख लूं छुपा के सनम
क्या दिल की दुनिया बसाने मैं आया:
हर सांस तुझपे मिटाने मैं आया
बेजान धड़कन में तू जान भर दे
आ मेरी बहनो में कुछ ऐसा कर दे
लग जा गले से मिले बेकरारी
अब दूर रहके निकलता है दम
मेरे शिव ना कोई तुझको देखा
आ दिल में रख लूं छुपा के सनम
ये प्यार मुझे कहाँ लेके आया:
दिवानागी ने ये क्या कर देखा
अब निंद रातो को आती नहीं है
तेरी याद आये तो जाति नहीं है
कितना तड़पता हूं मैं क्या बताऊं
हो जाए अक्सर मेरी आंख नम:
मेरे शिव ना कोई तुझको देखा
आ दिल में रख लूं छुपा के सनम
क्या जिंदगी से भी ज्यादा मेरी जान है
तुझको मैं चाहुगा अपनी कसम
मेरे शिव ना कोई तुझको देखा
आ दिल में रख लूं छुपा के सनम
ला ला ला ला ला ला ला ला