Dheere Dheere Seekh Jaaunga Song Lyrics In Hindi – Sheykhar Ravjiani, Priya Saraiya Lyrics
Singer | Sheykhar Ravjiani, Priya Saraiya |
Singer | Vishal, Sheykhar |
Music | Vishal, Sheykhar |
Song Writer | Jaideep Sahni |
मारी वाहिल हे तन्ने
नज़रे निहादु
घोडे रमादु रे
मारी वाहिल हे तन्ने हे तन्ने
आंच नहीं आवे
जिवती संभादु रे
घबराहत से रंग लगाने
दिल में मेरे
तितलीयां है उड़ रही:
अब तक तो तू आई भी नहीं
फिर भी बनी है तू मेरी जिंदगी
अब जो भी हो, हो तेरे वास्ते
तू मंजिल तुझ तक मेरे सारे रास्ते
ये बंधन मैं
कैसे निभाऊंगा
मैं जनता नहीं मगरी
धीरे धीरे धीरे
तलाश जाउंगा
ये बंधन मैं
कैसे निभाऊंगा
मैं जनता नहीं मगरी
धीरे धीरे धीरे
तलाश जाउंगा
मारी वाहिल हे तन्ने
नज़रे निहादु
घोडे रमादु रे
मारी वाहिल रे वाहिली
हे तन्ने, हे तन्ने
आंच नहीं आवे
जिवती संभादु रे
वाहिल वहीली
मारी वाहिल वाहिली
एक उड़े तितली सी प्यार की
एक उड़े सेहमे इंतजार की
यहाँ वहानी
ओह एक उड़े तितली सी प्यार की
एक उड़े सेहमे इंतजार की
यहाँ वहानी
एक बड़ी दिल से दिलेर है
एक जरा घोडे पे
सवार न सुने कहानी
ये सारी है, है तेरे वास्ते
तू मंजिल तुझ तक मेरे सारे रास्ते
घर आंगन मैं
कैसे बनाउंगा
मैं जनता नहीं मगरी
धीरे धीरे धीरे
तलाश जाउंगा
ये बंधन मैं
कैसे निभाऊंगा
मैं जनता नहीं मगरी
धीरे धीरे धीरे
तलाश जाउंगा
मैं जनता नहीं मगरी
धीरे धीरे धीरे
तलाश जाउंगा
मैं जनता नहीं मगरी
धीरे धीरे धीरे
तलाश जाउंगा
Dheere Dheere Seekh Jaaunga Song Lyrics In Hindi