Badhaai Do – Title Track Lyrics Song In Hindi

Written by Song Lyrics

Published on:

Badhaai Do – Title Track Lyrics Song In HindiNakash Aziz Lyrics

 

SingerNakash Aziz
SingerTanishk Bagchi
MusicTanishk Bagchi
Song WriterVayu

कहा से आया राजा
लेके दुल्हनिया

कहा से आया राजा
लेके दुल्हनिया
बधाइयां दो, बधाइयां दो

चोरी चोरी चान चकोरी
का जो भर गया देखा टांका जी
अरे टांका की

भाई घर वालों की पार्टी हो गयी
मूड में आ गये देखो काका जी
आये काका की

क्या खूब मिली है जोड़ी
पर शर्मीली है थोड़ी
ये ज़िंदा जैसी भाभी पूछो
मिली कैसे भाई को

अरे लाया कहा से राजा
प्रीटी सी दुल्हनिया
बधाईया दो, बधाईया दो

अरे लाया कहा से राजा
प्रीटी सी दुल्हनिया
बधाईया दो, बधाईया दो

रब्ब ने मिला दी जोड़ी
कोई भी काट ना पाये
कोई ना जाने कैसे
स्टोरी में प्लॉट घुसाये

ओह सुखी सोल जवानी में
आया फिर मोड़ कहानी में
अरे रुई तलाक रेडी करना
जल्दी से रज़ाई को

अरे लाया कहा से राजा
प्रीटी सी दुल्हनिया
बधाईया दो, बधाईया दो

अरे लाया कहा से राजा
प्रीटी सी दुल्हनिया
बधाईया दो, बधाईया दो

नाच के बधाईया दो, बधाईया दो
बधाईया नाच नाच के
बधाईया दो, बधाईया दो
बधाईया

बधाई दो बधाई दो बधाई दो
बधाई दो बधाई दो बधाई दो.

🔴Related Post