Badhaai Do – Title Track Lyrics Song In Hindi – Nakash Aziz Lyrics
Singer | Nakash Aziz |
Singer | Tanishk Bagchi |
Music | Tanishk Bagchi |
Song Writer | Vayu |
कहा से आया राजा
लेके दुल्हनिया
कहा से आया राजा
लेके दुल्हनिया
बधाइयां दो, बधाइयां दो
चोरी चोरी चान चकोरी
का जो भर गया देखा टांका जी
अरे टांका की
भाई घर वालों की पार्टी हो गयी
मूड में आ गये देखो काका जी
आये काका की
क्या खूब मिली है जोड़ी
पर शर्मीली है थोड़ी
ये ज़िंदा जैसी भाभी पूछो
मिली कैसे भाई को
अरे लाया कहा से राजा
प्रीटी सी दुल्हनिया
बधाईया दो, बधाईया दो
अरे लाया कहा से राजा
प्रीटी सी दुल्हनिया
बधाईया दो, बधाईया दो
रब्ब ने मिला दी जोड़ी
कोई भी काट ना पाये
कोई ना जाने कैसे
स्टोरी में प्लॉट घुसाये
ओह सुखी सोल जवानी में
आया फिर मोड़ कहानी में
अरे रुई तलाक रेडी करना
जल्दी से रज़ाई को
अरे लाया कहा से राजा
प्रीटी सी दुल्हनिया
बधाईया दो, बधाईया दो
अरे लाया कहा से राजा
प्रीटी सी दुल्हनिया
बधाईया दो, बधाईया दो
नाच के बधाईया दो, बधाईया दो
बधाईया नाच नाच के
बधाईया दो, बधाईया दो
बधाईया
बधाई दो बधाई दो बधाई दो
बधाई दो बधाई दो बधाई दो.